भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 रद्द: सात बार निरीक्षण के बाद भी नहीं मिली हरी झंडी; दर्शकों को मिलेगा रिफंड
अधिकारियों द्वारा सात बार मैदान का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा कारणों से खेल न कराने का निर्णय लिया गया। प्रबंधन ने टिकटों का रिफंड सीधे बैंक खातों में वापस करने की घोषणा की है।
कोहरे की वजह से मैदान पर दृश्यता इतनी कम हो गई थी कि खिलाड़ियों के लिए गेंद देख पाना भी मुश्किल था।
लखनऊ : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला टी-20 मुकाबला खराब मौसम और घने कोहरे के कारण आखिरकार रद्द कर दिया गया है।
अंपायरों और मैच अधिकारियों ने मैदान की स्थिति सुधारने और खेल शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए कुल सात बार बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण खेल शुरू करना संभव नहीं हो सका।
इस फैसले से स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है, हालांकि प्रबंधन ने टिकट के पैसे वापस करने का आश्वासन देकर उन्हें बड़ी राहत दी है।
सात बार के कड़े निरीक्षण के बाद लिया गया अंतिम निर्णय
मैच शुरू होने के निर्धारित समय से ही मैदान पर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ था। अंपायरों और तकनीकी टीम ने खेल की संभावनाओं को परखने के लिए एक-दो बार नहीं, बल्कि कुल सात बार मैदान का गहन निरीक्षण किया।
हर बार ग्राउंड्समैन ने मैदान को सुखाने और खेल के लायक बनाने की कोशिश की, लेकिन दृश्यता और सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने के कारण मैच को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद मैच अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से खेल को रद्द करने की घोषणा कर दी।
धुंध और घने कोहरे ने बिगाड़ा खेल का पूरा रोमांच
मैच रद्द होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में छाया अत्यधिक घना कोहरा और धुंध थी। कोहरे की वजह से मैदान पर दृश्यता इतनी कम हो गई थी कि खिलाड़ियों के लिए गेंद देख पाना भी मुश्किल था।
इसके अलावा, लगातार गिर रही ओस और हवा में मौजूद नमी ने आउटफील्ड को काफी गीला कर दिया था। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिसे देखते हुए क्रिकेट बोर्ड और अधिकारियों ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी और मैच न कराने का सख्त फैसला लिया।
दर्शकों के बैंक खातों में वापस आएगी टिकट की राशि
प्रशंसकों के लिए राहत की खबर यह है कि मैच रद्द होने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि जिन भी दर्शकों ने मैच के लिए टिकट खरीदे थे, उनके पैसे सीधे उनके बैंक खातों में वापस कर दिए जाएंगे।