कुर्सी नहीं मिलने पर बवाल: पंचायत सम्मेलन में भड़के BJP विधायक, अफसरों को सुनाई खरी-खोटी, देखें Video

उत्तर प्रदेश के आगरा में हंगामा हो गया। मंगलवार (19 नवंबर) को पंचायत सम्मेलन में मंच पर जगह न मिलने पर BJP विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल भड़क गए।

Updated On 2024-11-19 15:08:00 IST
BJP MLAs got angry: आगरा में मंच पर जगह नहीं मिलने पर भड़के भाजपा विधायक।

video viral: उत्तर प्रदेश के आगरा में बवाल हो गया। मंगलवार (19 नवंबर) को पंचायत सम्मेलन में मंच पर जगह न मिलने पर BJP विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल भड़क गए। दोनों ने कार्यक्रम के बीच हंगामा कर दिया। आयोजकों पर भड़ास निकाली। छोटेलाल ने कहा कि मैं 5 बार का विधायक हूं। क्या हम नीचे बैठेंगे। 3 बार और एक बार के विधायक को मंच पर जगह दे दी है। ये कोई तरीका है क्या? चौधरी बाबूलाल ने भी आयोजकों को खूब खरी खोटी सुनाई।

दोनों विधायकों की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  बता दें कि छोटेलाल वर्मा यूपी के फतेहाबाद सीट से विधायक हैं, वहीं, चाैधरी बाबूलाल फतेहपुर सिकरी के विधायक हैं। 

Similar News