इमरान मसूद के खिलाफ एक्शन: सहारनपुर लोकसभा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद समर्थकों का हुड़दंग, 50 के खिलाफ FIR
Action on Saharanpur MP Imran Masood: सहारनपुर लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी जीत दर्ज की है। समर्थक इस पर जुलूस निकाल रहे थे, जिससे सड़क ब्लॉक हो गई। बाइक व कार में सवार होकर वह हुड़दंग करते भी नजर आए, जिस पर FIR हुई है।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-06-06 15:29:00 IST
Action on Saharanpur MP Imran Masood: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद के समर्थकों को बिना परमीशन विजय जूलूश निकालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यह कार्रवाई जुलूश का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। पुलिस ने दावा किया कि बाइक और कार सवार इमरान समर्थक हुड़दंग मचा रहे थे। इससे घंटों रोड ब्लॉक रही और लोगों को परेशान होना पड़ा।
वीडियो देखें...
Saharanpur, Uttar Pradesh: Newly elected MP Imran Masood enjoys Rajput votes. Samajwadi type Rally afterwards in Rajput area.
— Trikaladi (Modi's Family) (@trikaladi) June 6, 2024
Up people's made their state turn to Gunda Raj again 🧿🤡#FinanceBill2024 #chiragpaswan #agniveer #rajput pic.twitter.com/kgsBFXZQ82