अवैध खनन का काला कारोबार: हमीरपुर में बेतवा नदी पर खनन माफियाओं का कब्ज़ा, किसानों की सिंचाई नहर को किया ब्लॉक!

इस खनन के कारण किसानों की मुख्य सिंचाई नहर को तोड़कर बंद कर दिया गया है, जिससे फसलों की सिंचाई रुक गई है और किसानों में भारी गुस्सा है।

Updated On 2025-11-08 08:53:00 IST

अवैध खनन के इस खेल में माफिया परिवहन नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा स्थित खंड संख्या-3 में बेतवा नदी के बीचों-बीच जलधारा में भारी भरकम मशीनों से खनन किया जा रहा है।

योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद, माफिया प्रशासन की आंखो में धूल झोंककर खुलेआम रेत निकाल रहे हैं। तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि लगभग एक दर्जन पोकलैंड मशीनों का इस्तेमाल नदी के तल से रेत निकालने में हो रहा है, जिससे नदी का प्राकृतिक बहाव और पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

नियमों की अनदेखी और ओवरलोडिंग

अवैध खनन के इस खेल में माफिया परिवहन नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। खनन स्थल के जीरो प्वाइंट से रेत को निर्धारित सीमा से कहीं अधिक ओवरलोड ट्रकों में भरकर निकाला जा रहा है। सबसे गंभीर मामला यह है कि खंड में कोई सीमा बोर्ड भी स्थापित नहीं है, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि वैध खनन कहा समाप्त होता है और अवैध क्षेत्र कहा से शुरू होता है। यह खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में बड़ी चूक हो रही है, जिसका फायदा माफिया उठा रहे हैं।

किसानों की सिंचाई नहर को तोड़कर डाला बोल्डर

अवैध खनन के दौरान, माफियाओं ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य सिंचाई नहर को जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस नहर को कई जगह से तोड़कर उसमें बड़े-बड़े बोल्डरों को डाल दिया गया है, जिसके कारण नहर में पानी का प्रवाह पूरी तरह से रुक गया है। परिणामस्वरूप, क्षेत्र के किसानों के खेत सिंचाई के अभाव में सूखने की कगार पर हैं, जिससे उनकी आगामी रबी की फसलों पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है और किसानों में भारी गुस्सा है।

सिंचाई विभाग ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

किसानों की शिकायतें बढ़ने और स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद, सिंचाई विभाग के अधिकारी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग के अधिकारी रामप्रकाश ने स्थल का निरीक्षण किया और खनन माफियाओं द्वारा किए गए नुकसान को सत्यापित किया।

उन्होंने मीडिया को बताया कि नहर को बंद करने और उसकी चौड़ाई कम करने के गंभीर मामले में दोषी खनन माफियाओं के खिलाफ तत्काल नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। स्थानीय जनता और किसानों ने मांग की है कि प्रशासन इस अवैध कारोबार को तुरंत बंद करे और नहर को जल्द से जल्द बहाल करे, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News