दुःखद: मिर्ज़ापुर में कोहरे का कहर, खड़े ट्रक में घुसी कार; पिता-पुत्र समेत चार की दर्दनाक मौत
प्रयागराज से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में जा घुसी।
टक्कर से पहले कार ने कथित तौर पर सड़क पर खड़े दो लोगों को भी रौंद दिया।
मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। कछवा थाना क्षेत्र के कटका गोदाम के पास नेशनल हाईवे-19 पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में जा घुसी।
यह भीषण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में प्रयागराज के रहने वाले पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आशंका है कि विजिबिलिटी कम होने और तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई।
कैसे हुआ भीषण हादसा और मृतकों की पहचान
यह हादसा शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कछवा थाना क्षेत्र में कटका स्थित सरदार ढाबा के पास हुआ। प्रयागराज की ओर से वाराणसी जा रही एक स्विफ्ट कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई।
टक्कर से पहले कार ने कथित तौर पर सड़क पर खड़े दो लोगों को भी रौंद दिया। कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसके टुकड़े 50 मीटर तक बिखर गए।
मृतकों में से दो की पहचान बाबूलाल (55) और उनके बेटे अनुराग (22) के रूप में हुई है, जो प्रयागराज की सोरांव तहसील के दाउलकपुर गांव के निवासी थे। दोनों पिता-पुत्र प्रयागराज से वाराणसी के एक कैंसर अस्पताल जा रहे थे।
कार से रौंदे गए अन्य दो मृतकों ट्रक के चालक/खलासी होने की आशंका है जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
हादसे की वजह - कोहरा या झपकी?
भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे पिता-पुत्र के शवों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, सुबह के समय हाईवे पर घना कोहरा छाए होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे चालक खड़े ट्रक को देख नहीं पाया।
कुछ लोगों का कहना है कि कार चालक को झपकी आ गई होगी, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा और पहले सड़क पर खड़े लोगों को कुचला और फिर ट्रक से जा टकराया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक ही झटके में चार लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है और मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
हादसे की सूचना मिलते ही कछवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार की तेज रफ्तार और घने कोहरे को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
हाईवे पर यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और कंटेनर ट्रक के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।