दुःखद: लखीमपुर से लौट रहे बहराइच के 5 लोगों की दर्दनाक मौत - शारदा नहर में गिरी कार

बहराइच के पांच लोगों की लखीमपुर खीरी में शारदा नहर में कार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

Updated On 2025-11-26 12:23:00 IST

कार के गेट लॉक होने के कारण अंदर फंसे लोगों को निकालने में देरी हुई, जिससे डूबकर मौत हो गई।

बहराइच : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसे में बहराइच जिले के पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग लखीमपुर में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी इनकी ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी।

देर रात हुए इस हादसे में कार के अंदर फंसे पांचो लोगों ने डूबकर दम तोड़ दिया, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

घटना स्थल और समय

यह दुखद घटना लखीमपुर खीरी जिले के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गाँव के समीप शारदा नहर पर हुई। बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार देर रात लगभग 1:00 बजे हुआ, जब बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के घाघरा बैराज निवासी ये लोग शादी की खुशिया मनाकर अपने घर वापस आ रहे थे।

कार में कुल छह लोग सवार थे। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि तेज रफ्तार या ड्राइवर को नींद आने के कारण कार नियंत्रण खो बैठी और सीधे गहरे पानी वाली नहर में जा गिरी।

मृतकों की पहचान और बचाव कार्य

नहर में डूबने से जान गंवाने वालों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45), अजीमुल्ला, और सुरेंद्र (50) के रूप में हुई है। सभी मृतक बहराइच के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

अंधेरा और पानी का तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किल आई। ग्रामीणों ने नाव और टॉर्च की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार को ढूंढा। कार के गेट लॉक होने के कारण अंदर फंसे लोगों को निकालने में देरी हुई, जिससे पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई।

हालांकि, ड्राइवर बबलू पुत्र राजेश को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने नहर से पांचों शवों और दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार को बाहर निकाल लिया है।

पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और घायल ड्राइवर के होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। 

Tags:    

Similar News