अलीगढ़ यूनिवर्सिटी: फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन तेज, एएमयू में पुलिस बुलाने पर भड़के छात्र
एएमयू में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी। प्रोक्टर पर पुलिस बुलाने और छात्रों को गिरफ्तार कराने का आरोप। छात्राओं ने पीएम और सीएम को राखी भेज कर सुरक्षा की मांग की।
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी: फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन तेज, AMU में पुलिस बुलाने पर भड़के छात्र
AMU Student Protest: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्रों का आरोप है कि प्रोक्टर ने कैंपस में पुलिस बुलाकर छात्रों को जबरन गिरफ्तार कराया। इससे छात्र संगठनों में आक्रोश बढ़ गया है। शनिवार को लॉ फैकल्टी के सैकड़ों छात्र आंदोलन स्थल पहुंचकर समर्थन दिया।
छात्राओं ने पीएम-सीएम को भेजी राखी
एएमयू की कई छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी भेजते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। कहा, प्रशासन से उन्हें जान का खतरा है। वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा, यूनिवर्सिटी प्रशासन मनमानी पर उतारू है।
AMU में आंदोलन की वजह
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में पिछले कई दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। प्रशासन पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा, हमारे भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। भारी बारिश के बावजूद छात्र धरने पर डटे रहे। कैंपस में भारी पुलिस बल की तैनाती।
छात्रों की मांग
छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका आरोप है कि एएमयू प्रशासन पुलिस का सहारा लेकर आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहा है। डिटने किए गए छात्रों को रिहा किए जाने की भी मांग की है।