राजस्थान मौसम अलर्ट: भारी बारिश का दौर जारी, जालोर में रेड अलर्ट, माउंट आबू में 250 मिमी बारिश

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, जालोर में रेड अलर्ट। माउंट आबू में 250 मिमी वर्षा दर्ज। 8 सितंबर को कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी।

Updated On 2025-09-08 15:59:00 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जालोर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।



माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा सिरोही जिले के माउंट आबू में 250 मिमी रिकॉर्ड की गई, जिससे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

राज्य के ऊपर बना है गहरा अवदाब

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान-भुज क्षेत्र के ऊपर एक गहरा अवदाब बना हुआ है, जो धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ते हुए कमजोर पड़ सकता है। यह मौसमी प्रणाली राज्य में व्यापक वर्षा की प्रमुख वजह बनी हुई है।

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

8 सितंबर को जालोर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में 45–55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

9 सितंबर से बारिश की तीव्रता में आएगी कमी

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 सितंबर से राज्य में बारिश की तीव्रता में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी। जैसलमेर और बाड़मेर में कहीं-कहीं बारिश जारी रह सकती है, लेकिन अधिकांश इलाकों में केवल छिटपुट बारिश की ही संभावना है। अगले सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी आने का पूर्वानुमान है।

Tags:    

Similar News