मौसम: राजस्थान में बारिश थमी लेकिन नमी बढ़ी; अगले सप्ताह से फिर बारिश की संभावना
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश थमने के बाद मौसम शुष्क हो गया है। 16 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं, 17 सितंबर से पूर्वी जिलों में फिर सक्रिय हो सकता है मानसून।
मौसम अपडेट।
Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की गतिविधि इन दिनों लगभग थम गई है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम शुष्क होता जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप देखने को मिली। वहीं, वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से एक बार फिर बारिश की संभावना है।
17 सितंबर से फिर सक्रिय होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 सितंबर तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद, 17 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां दोबारा शुरू हो सकती हैं।
श्रीगंगानगर में सबसे अधिक गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, दिन में बीकानेर, पिलानी और फलोदी में भी तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिली।
रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें सिरोही सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर और कोटा जैसे शहरों में रात का तापमान औसतन 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। इससे इन इलाकों में रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।
नमी बढ़ने से दिन गर्म, रातें ठंडी
हाल ही में हुई अच्छी बारिश के कारण वातावरण में नमी का स्तर बढ़ गया है, जिससे दिन में उमस और रात में ठंडक बनी हुई है। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे मौसम में धीरे-धीरे बदलाव महसूस किया जा सकता है।