यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जोधपुर मंडल की 11 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानें शेड्यूल

Railway News: पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल की 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। 8 से 13 अगस्त तक लागू होंगे नए समय, यात्रा से पहले टाइमिंग जरूर चेक करें।

Updated On 2025-08-02 13:20:00 IST

Indian Railway Recruitment 2025

Railway News: अगर आप भी त्योहार के बीच ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। ट्रेनों की समयबद्धता को सुधारने और देरी को कम करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत जोधपुर मंडल से संबंधित 11 प्रमुख ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह परिवर्तन चरणबद्ध तरीके से 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच लागू होंगे। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी संबंधित ट्रेनों की नई समय-सारणी अवश्य जांच लें।

किन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव?

कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (16312): 9 अगस्त से इस ट्रेन के बोईसर, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर पहुंचने और प्रस्थान का समय थोड़ा बदला गया है।

बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एसी सुपरफास्ट (21903): 11 अगस्त से वापी, आणंद और नडियाद स्टेशनों पर इस ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है।

पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस (11090): 10 अगस्त से रवाना होने वाली यह ट्रेन दहानू रोड से लेकर अहमदाबाद तक कई स्टेशनों पर संशोधित समय के अनुसार चलेगी।

पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट (20476): 12 अगस्त से इस ट्रेन के वापी से अहमदाबाद तक के समय में हल्का परिवर्तन किया गया है।

बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (22965): 8 अगस्त से चलने वाली इस ट्रेन का सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद में समय बदला गया है।

बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर सुपरफास्ट (12997): 13 अगस्त से यह ट्रेन सूरत में अब बिल्कुल तय समय 3:53 बजे आएगी और उसी समय रवाना होगी।

दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (14808): 13 अगस्त से सूरत स्टेशन पर यह ट्रेन अब 4:17 बजे पहुंचेगी और 4:22 बजे चलेगी।

बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस (16534): 10 अगस्त से वडोदरा और आणंद जैसे स्टेशनों पर दो-दो मिनट के छोटे बदलाव किए गए हैं।

बेंगलुरु-जोधपुर (16508): 13 अगस्त से भरूच से नडियाद तक समय में हल्का समायोजन होगा।

जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस (22992): 13 अगस्त से वडोदरा स्टेशन पर अब यह ट्रेन 5:10 बजे पहुंचेगी और 5:15 बजे रवाना होगी।

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस (22966): 9 अगस्त से वडोदरा में नया ठहराव समय सुबह 5:10 बजे आगमन और 5:15 बजे प्रस्थान निर्धारित किया गया है।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा की तारीख से पहले संबंधित ट्रेन की नई समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। यह जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे ऐप या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों को समय पर चलाना और यात्रियों को बार-बार की लेटलतीफी से राहत देना है। उम्मीद की जा रही है कि इससे रेल यात्राओं की विश्वसनीयता और आराम दोनों में सुधार होगा।

Tags:    

Similar News