यात्रीगण कृपया ध्यान दें: राजस्थान जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Railway News: फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 20 से 29 अगस्त 2025 तक कई ट्रेनें रद्द और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Updated On 2025-08-18 15:27:00 IST

Railway News: उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलमार्ग पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आगामी दिनों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक संचालन के मद्देनजर 20 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक विभिन्न गाड़ियों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा

यह कार्य अटेली, काठूवास और कुण्ड स्टेशनों पर जारी है, जो इस मार्ग के प्रमुख स्टेशन हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य के दौरान ट्रेनों की समयबद्धता और परिचालन पर असर पड़ना स्वाभाविक है।

20 अगस्त से 29 अगस्त तक पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें

ट्रेन नाम

गाड़ी संख्या

अवधि

फुलेरा- रेवाड़ी एक्सप्रेस

19621 

20 से 29 अगस्त तक

रेवाड़ी- फुलेरा एक्सप्रेस

19620

20 से 29 अगस्त तक

भिवानी- ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस

14705

20 से 29 अगस्त तक

ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस

14706

20 से 29 अगस्त तक

रेवाड़ी- मदार एक्सप्रेस

19618

20 से 29 अगस्त तक

मदार- रेवाड़ी एक्सप्रेस

19617 

20, 22, 23, 25, 26, 28 अगस्त

आंशिक रूप से रद्द ट्रेन

मदार- रेवाड़ी एक्सप्रेस (19617)

दिनांक 21, 24, 27, 29 अगस्त को यह ट्रेन मदार से फुलेरा तक ही चलेगी। फुलेरा से आगे सेवा स्थगित रहेगी।

पहले से रद्द और मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

ट्रेन नाम

गाड़ी संख्या

स्थिति

फुलेरा- रेवाड़ी एक्सप्रेस

19619

रद्द (1 से 29 अगस्त)

रेवाड़ी- फुलेरा एक्सप्रेस

19622

रद्द (1 से 29 अगस्त)

दिल्ली- जैसलमेर

14087

परिवर्तित मार्ग: रेवाड़ी–अलवर–जयपुर–फुलेरा

जैसलमेर- दिल्ली

14088

परिवर्तित मार्ग: फुलेरा–जयपुर–अलवर–रेवाड़ी

चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस

22452

3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से

गोंडा- दौराई

19604

26 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

 रेलवे का अनुरोध

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर जांच लें। रेलवे ने यह कदम यात्री सुरक्षा और संरचना सुधार के उद्देश्य से उठाया है।

Tags:    

Similar News