Rajasthan: राजस्थान में 10वीं बोर्ड रिजल्ट का तनाव नहीं झेल पाए छात्र, दो लोगों ने की आत्महत्या
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आने के बाद दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान दुष्यंत साहू (17) और सुहानी (16) के रूप में हुई है।
Rajasthan student suicide
Rajasthan: राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया। जिसमें प्रदेश का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा लेकिन 2 छात्रों ने कम नंबर मिलने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बोर्ड रिजल्ट आने के बाद जिन दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। उनकी पहचान दुष्यंत साहू (17) और सुहानी (16) के रूप में हुई है। दुष्यंत रिजल्ट आने के 2 घंटे बाद ही ट्रेन के आगे कूद गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुहानी घर में फंदा लगाकर जान दे दी।
फर्स्ट डिवीजन पास हुई थी छात्रा
बता दें, सुहानी फर्स्ट डिवीजन परीक्षा पास की थी लेकिन वह अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थी। जिसके बाद वह बुधवार की रात को फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुहानी डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव की रहने वाली है। कोतवाली थाने के एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा कोटा में उद्योग नगर थाना इलाके के संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर शाम 6 बजे दुष्यंत साहू ट्रेन के आगे कूद गया। दुष्यंत विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के नागपाल इंदिरा कॉलोनी में रहता था। छात्र के घर वालों ने बताया कि दुष्ंयत पढ़ाई में काफी अच्छा था। उम्मीद थी कि उसके अच्छे अंक आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके सिर्फ 53 फीसदी अंक आए। जिसे देखकर वह दुखी हो गया।
आत्महत्या से पहले दोस्तों से मिला था छात्र
परिजनों के बताए अनुसार दुष्यंत का बुधवार शाम 4 बजे रिजल्ट आया। रिजल्ट आने के बाद उसे बाइक से सामान लाने के लिए भेजा लेकिन वह 1 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी वापस नहीं लौटा। इस दौरान खोजबीन चालू कर दी। उसके दोस्तों ने बताया कि 5:30 बजे वह घर के पास मिलने आया था।
बाइक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया
ASI हरवीर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर जांच की गई तो घटना स्थल से एक बाइक मिली थी। बाइक के नंबरों की जांच कर मालिक का पता लगाया गया। शव को सुपुर्द कर परिजनों को सुसाइड की सूचना दी गई। एमबीएस हॉस्पिटल में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। फिलहाल जांच की जा रही है।