Rajasthan: फ्लैट में लड़कियों को अंदर जाते देख बाहर से बंद किया ताला, आगे क्या हुआ जानिए?

Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाइपास रोड पर एक पॉश कॉलोनी में बने फ्लैट में लड़कियों की आवाजाही को देखते हुए किसी ने बाहर से ताला बंद कर दिया।

Updated On 2025-06-06 16:30:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाइपास रोड पर एक पॉश कॉलोनी में बने फ्लैट में लड़कियों की आवाजाही को देखते हुए किसी ने बाहर से ताला बंद कर दिया। लोगों का कहना है कि यहां अनैतिक कार्य होता है, इसके साथ ही यहां पर युवकों का आना-जाना लगा रहता है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ताला खुलवाकर 4 लड़कियों को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार फ्लैट पर कई लोगों के आने-जाने से पड़ोस में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इससे तंग आकर लोगों ने एक फ्लैट के अंदर कई लड़कियों को जाते देख पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस नहीं आई तो गुस्साए लोगों ने फ्लैट के बाहर से ताला जड़ दिया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ताले को खुलवाया लेकिन गेट अंदर से बंद मिला।

एक महिला ने लगाई छलांग
इस दौरान पुलिस ने अंदर बंद लोगों से बार-बार गेट खोलने का आग्रह किया। लेकिन गेट नहीं खोला। इसी बीच अंदर बैठी एक महिला ने दो मंजिला फ्लैट की बॉलकनी से नीचे छलांग लगा दी। जिसमें उसके पैर में चोट आ गई। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया और गेट खुलवाकर चारों लड़कियों को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई।

पंजाब की रहने वाली हैं सभी लड़कियां
पूछताछ में सामने आया कि पांचों महिलाएं और लड़कियां पंजाब की रहने वाली हैं। यहां पर दोस्त के पास आई हुई थी। हालांकि पुलिस ने पांचों महिलाओं से थाने लाकर पूछताछ करने के बाद सभी को पंजाब के लिए रवाना कर दिया।

कई परिवारों ने किया पलायन
आसपास के लोगों ने बताया कि यहां का माहौल काफी खराब हो गया है। जिसकी वजह से कई परिवारों ने कॉलोनी से पलायन भी कर लिया है। कई परिवार मजबूरन ऐसे माहौल को झेल रहे है। जिला प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई गई लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News