राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: नागपुर से भीलवाड़ा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत; 20 से ज्यादा लोग घायल
Rajasthan Road Accident: राजसमंद जिले में नागपुर से भीलवाड़ा जा रही वीडियो कोच बस पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं।
राजस्थान के राजसमंद जिले में बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई।
Rajasthan Road Accident: राजसमंद जिले में नागपुर से भीलवाड़ा जा रही वीडियो कोच बस पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है। यह हादसा कांकरोली थाना एरिया के तहत आने वाले भावा गांव में हुआ।
जानकारी के अनुसार एक वीडियो कोच बस नागपुर (महाराष्ट्र) से भीलवाड़ा जा रही थी। जो काफी तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान अचानक से मोड़ आने पर वह मुड़ नहीं पाई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई।
बस के पहिए निकलकर बाहर आ गए
हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस के पहिए निकलकर बाहर आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को आरके अस्पताल पहुंचाया और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हाइवे से हटाया। ताकि यातायात किसी प्रकार से प्रभावित न हो।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसकी पहचान गीता अहीर, निवासी- सूरावास कोटला (भीलवाड़ा), अखिलेश पंडित निवासी- नशावरा थाना पुनवा, चयनपुर जिला मोतिहारी (बिहार) और आशीष मोहम्मद, निवासी- भीलवाड़ा के रूप में हुई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
ये हुए घायल
घायलों की पहचान चंदन कुमार, निवासी (बिहार), मनोज कुमार यादव, निवासी चंपापुर (बिहार), राजेश रजक, एमडी (राजसमंद), अनिल कुमार (बिहार), छोटेलाल और आयुष, निवासी (भीलवाड़ा), मोहम्मद रईस (भीलवाड़ा), झंडाराम कुमार, निवासी (भीलवाड़ा), कमलेश और राजू, निवासी (चित्तौड़गढ़), हिमांशी राजपूत और अब्यूदिता निवासी- जगपूरा (आसींद), ममता राजपूत, निवासी- जगपूरा (भीलवाड़ा), पप्पूलाल (करेड़ा) और उषा रेगर (चंदरास) निवासी (भीलवाड़ा) के रूप में हुई है। जिनका आरके अस्पताल में इलाज जारी है।