पुष्कर मेला 2025: 'शाहबाज' 15 करोड़ का घोड़ा और 23 करोड़ की भैंस, मेले की बढ़ाएंगे शोभा
Pushkar Mela 2025: राजस्थान के पुष्कर मेले 2025 में 15 करोड़ रुपये के घोड़े शाहबाज और 23 करोड़ की भैंस अनमोल ने सबका ध्यान खींचा। देशभर से व्यापारी और पर्यटक पहुंचे।
Pushkar Mela 2025: राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में इस बार जानवरों की कीमतों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में देशभर से व्यापारी और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा इस मेले में एक घोड़े और भैंस की हो रही है।
15 करोड़ का घोड़ा ‘शाहबाज’ बना चर्चा में
शाहबाज मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है, जिसे चंडीगढ़ के पशु प्रजनक गैरी गिल लेकर मेले में पहुंचे हैं। दो साल छह महीने के इस घोड़े की कीमत उन्होंने 15 करोड़ रुपये आंकी है। शाहबाज ने अब तक कई राष्ट्रीय स्तर के शो जीते हैं और इसके प्रजनन शुल्क (कविंग फीस) 2 लाख रुपये रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसे 9 करोड़ रुपये तक के ऑफर मिल चुके हैं।
23 करोड़ की भैंस ‘अनमोल’ मेले को बनाया खास
पंजाब के पामिंदर गिल की 1,500 किलो वजनी भैंस अनमोल भी इस बार मेले की शान बनी हुई है। इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिल का कहना है कि वे अपनी भैंस को विशेष देखभाल के साथ रखते हैं। अनमोल को रोजाना दूध, देसी घी और सूखे मेवे खिलाए जाते हैं।
अन्य जानवरों में भी बड़ी दिलचस्पी
उज्जैन से आई 25 लाख रुपये की भैंस राणा और 11 करोड़ रुपये तक ऑफर पा चुका घोड़ा बादल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं जयपुर के अभिनव तिवारी अपनी मात्र 16 इंच ऊंची गाय लेकर पहुंचे हैं, जिसे मेले की सबसे छोटी गाय माना जा रहा है।
हजारों जानवरों का पंजीकरण
पशुपालन विभाग के अनुसार, इस वर्ष मेले में करीब 4,300 जानवरों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें 3,028 घोड़े और 1,306 ऊंट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और हर जानवर की स्वास्थ्य जांच एवं डिजिटल रिकॉर्डिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।