मौसम: राजस्थान में प्री-मानसून की दस्तक तेज, कई जिलों में झमाझम बारिश, हादसों में तीन की मौत
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश तेज़ हो गई है। कई जिलों में झमाझम बारिश के बीच हादसों में तीन की मौत, कोटा बैराज के गेट भी खोले गए। जानिए पूरी रिपोर्ट।
26 राज्यों में पहुंचा मानसून: MP-राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश, अगले 4 दिन रेड अलर्ट
Rajasthan Weather: राजस्थान में प्री-मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले तीन दिनों से जारी बारिश ने जहां तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत दी है, वहीं कुछ स्थानों पर जानलेवा हादसे भी सामने आए हैं। सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी का असर भी देखने को मिला।
कई जिलों में झमाझम बारिश
सोमवार को अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़ और अलवर में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा देर रात टोंक, कोटा, जैसलमेर, भीलवाड़ा और दौसा में भी बारिश हुई, जिससे सुबह का मौसम सुहावना हो गया।
बारिश से जुड़े हादसे
राजसमंद जिले में दो मासूम बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक बारिश के पानी से भरे गड्ढे में फिसल गए। वहीं भीलवाड़ा में देर रात आई आंधी और बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई।
कोटा बैराज से पानी की निकासी
बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने पर कोटा बैराज के दो गेटों को 15 मिनट के लिए खोला गया। इस दौरान गेट को 2 से 3 फीट तक खोलकर लगभग 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। यह कदम जल प्रबंधन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में सक्रिय प्री-मानसून सिस्टम के कारण मौसम विभाग ने लगभग सभी जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। अगले 48 घंटों में भी अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।