राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: पिकअप–ओमनी–थार की टक्कर, 3 की मौके पर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा
राजस्थान के निंबाहेड़ा शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के वसुंधरा मल्टी के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप का टायर बदला जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मारुति ओमनी अनियंत्रित होकर पिकअप में जा घुसी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक थार कार भी टकरा गई, जिससे तीन वाहनों की भीषण भिड़ंत हो गई।
इस भयावह दुर्घटना में मध्य प्रदेश के नीमच निवासी दंपति और मंदसौर के पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने ओमनी चालक लखन पिता सुरेशचंद्र निवासी सरवानिया महाराज और उनकी पत्नी सविता को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप चालक बसंतीलाल पिता भैरूलाल निवासी मंदसौर की भी हादसे में जान चली गई।
पिकअप में सवार सहचालक हस्तीमल पामेचा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौंपे जाएंगे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।