Rajasthan Driver Bharti: वाहन चालक की सीधी भर्ती, 18 साल वाले भी कर सकेंगे आवेदन; जानें योग्यता

Rajasthan Driver Bharti: राजस्थान सरकार व भर्ती बोर्ड द्वारा ड्राइवर के लिए निकाली गई भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम 3 साल का अनुभव जरूरी कर दिया है।

Updated On 2025-01-23 16:46:00 IST
राजस्थान में ड्राइवर भर्ती।

Rajasthan Driver Bharti: राजस्थान सरकार व भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में ड्राइवर के लिए सीधी भर्ती-2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। लेकिन अब भर्ती के नियमों में बोर्ड ने बदलाव किया है। नए बदलाव के अनुसार अब अभ्यर्थी के पास तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। ऐसे में कई अभ्यर्थियों को नुकसान होने की संभावना है।

भर्ती में आयु सीमा 18 साल निर्धारित की गई है। इसलिए भर्ती के लिए 18 साल की उम्र पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही भर्ती के नोटिफिकेशन में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास तीन साल का भारी और हल्के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। अगर यह योग्यता नहीं है तो आवेदन निरस्त कर दिए जाएगा।

ये भी पढ़ें: रीट परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल, 27 व 28 फरवरी को होगी परीक्षा

3 साल का अनुभव जरूरी
अब एक सवाल सबके मन में है कि अगर कोई 18 साल का है तो उसके पास कैसे तीन साल का अनुभव होगा। क्योंकि परिवहन विभाग 18 साल के बाद तो ड्राइविंग लाइसेंस ही जारी करता है। इसका मतलब कम से कम 21 साल वाले अभ्यर्थी ही इसमें भाग ले सकेंगे। 

अनुभव की वजह से होना पड़ा वंचित
एक अभ्यर्थी ने बताया कि मेरी अभी 20 वर्ष है। मैं परीक्षा में आवेदन करना चाहता हूं, लेकिन अनुभव संबंधी शर्तों की वजह से वंचित रहना पड़ेगा। लाइसेंस बनवा भी लिया, लेकिन अब अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर समस्या हो रही है।

Similar News