राजस्थान में बारिश से लुढ़का पारा; IMD ने जारी किया कोहरे और बारिश का अलर्ट, माउंट आबू रहा सबसे ठंडा
सर्दियों के मौसम में ठंड का सितम अचानक से बढ़ गया है। राजस्थान में भी सर्द का सितम देखा जा रहा है। शुक्रवार को ठंड के साथ बारिश भी देखने को मिली। जिसके कारण काफी ठंड बढ़ गई है।
Rajasthan Weather Today: सर्दियों के मौसम में ठंड का सितम अचानक से बढ़ गया है। राजस्थान में भी सर्द का सितम देखा जा रहा है। शुक्रवार को ठंड के साथ बारिश भी देखने को मिली। जिसके कारण काफी ठंड बढ़ गई। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई और कुछ इलाकों में बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं ने भी अपना कहर बरपाया। झालावाड़ जिले के विभिन्न इलाकों में रिमझिम बरसात हुई, जिसके कारण अचानक से ठंड में बढ़त हो गई। राजस्थान के कई इलाकों में सामान्य दिनो की तुलना में तापमान 10 डिग्री से कम रहा।
सवाई माधोपुर क्षेत्र में में भी सुबह से घने कोहरे बने हुए हैं। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। महज 10 मीटर की विजिबिलिटी की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सामान्य जीवन के काम भी कड़ाके की ठंड से प्रभावित हो रहे हैं। कोहरे की वजह से लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है। कोहरे के कारण ठंड में जरूर इजाफा हुआ है, लेकिन इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। किसानों को कोहरे और ठंड से फसलों को लेकर राहत मिली है।
माउंट आबू में जमी ओस की बूंदें
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल पर सर्दी ने ऐसा कहर बरपाया, कि ओस की बूंदे तक जमा हो गई। बीते 4 दिनों से इस इलाके का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु या उसके आसपास ठहरा हुआ है। शुक्रवार की बात की जाए तो सुबह यहां पारा न्यूनतम माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा है। न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री होने के कारण मैदानों और वाहनों पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जमने लगी हैं।
जयपुर मौसम केंद्र ने जारी किया अपडेट
राजस्थान के अंदर 7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण रविवार को उदयपुर, कोटा संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। 8 और 9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही ठंड हवाएं भी चलेंगी।