JDA New Housing Scheme: जयपुर में 8 नई आवासीय योजना लॉन्च की तैयारी, 4 स्कीम में होंगे 1200 से ज्यादा प्लॉट; जानें कहां प्रस्तावित

JDA New Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जल्द ही जयपुर में 8 नई आवासीय योजनाएं और तीन वेयर हाउस स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है।;

Update:2025-02-26 17:51 IST
जयपुर विकास प्राधिकरण।Jaipur Development Authority
  • whatsapp icon

JDA New Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जल्द ही जयपुर में 8 नई आवासीय योजनाएं और तीन वेयर हाउस स्कीम लॉन्च करेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें से 4 स्कीम के लिए मार्च से ही आवेदन शुरू होंगे। वहीं बाकी योजनाओं में अभी कुछ लग सकता है। जेडीए के अनुसार इन 4 योजनाओं में 1200 से ज्यादा प्लॉट आवंटित होंगे।

ये भी पढ़ें: जेडीए आवासीय योजना में जिनका नहीं निकला प्लॉट, उन्हें कैसे मिलेगा रिफंड? जानें पूरी प्रक्रिया

बता दें, हाल ही में जेडीए ने अपनी पिछली 3 आवासीय योजनाओं (गोविंद विहार, पटेल नगर, अटल विहार) के लिए लॉटरी निकाली थी। इस योजनाओं में कुल 756 भूखंड आवंटित किए गए। 3 आवासीय योजना की लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जेडीए ने 8 और आवासीय योजनाओं की तैयारी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं।

कौन सी योजना कहां है प्रस्तावित

  1. सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में पहली रेजिडेंशियल योजना प्रस्तावित है। 
  2. टोंक रोड पर चाकसू हाईवे के पास। 
  3. तीसरी योजना बस्सी में प्रस्तावित है। 
  4. चौथी निवारू रोड से लालचंदपुरा के बीच मंशारामपुरा में प्रस्तावित है। 
  5. अजमेर रोड पर जयरामपुरा पर।
  6. कालवाड़ रोड पर रोजड़ा के पास।
  7. आमेर के राजावास में।
  8. आगरा रोड पर बगराना में लॉन्च की जाएंगी। 

Similar News