पहलगाम आतंकी हमला: राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट, जैसलमेर के होटल-धर्मशालाओं में पुलिस की दबिश 

Jaisalmer Police Action: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। जैसलमेर पुलिस ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को होटलों धर्मशालाओं का निरीक्षण किया।

Updated On 2025-04-25 12:02:00 IST
पहलगाम आतंकी हमला: राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट, जैसलमेर के होटल-धर्मशालाओं में पुलिस की दबिश।

Jaisalmer Police Action: जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जैसलमेर पुलिस ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च कर होटलों और धर्मशालाओं का निरीक्षण किया। पाक सीमा से लगे गांवों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। 

बॉर्डर एरिया में सशस्त्र बल गश्त
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में अभियान शुरू किया गया है। जैसलमेर जिले के सभी होटल्स और धर्मशालाओं की जांच की जा रही है। बॉर्डर एरिया में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाकर इलाके में सशस्त्र बल गश्त शुरू किया गया है। फिक्स पिकेट बढ़ा दिए गए हैं।

धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर बल तैनात 
एसपी सुधीर चौधरी ने कहा, हम बीओपी (बॉर्डर ऑब्जर्वेशन पोस्ट) में बीएसएफ अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। जेलों में भी निगरानी बढ़ाई गई है। सीमावर्ती गांवों में वांछित अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Similar News