पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के युवक की मौत: दुबई से शादी समारोह में शामिल होने आए थे नीरज, घर पर मचा कोहराम

Rajasthan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में जयपुर के एक युवक को भी मारा गया।

Updated On 2025-04-23 17:08:00 IST
जयपुर निवासी नीरज उधवानी की पहलगाम आतंकी हमले में मौत।

Rajasthan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में जयपुर के एक युवक को भी मारा गया। बुधवार की रात तक शव जयपुर पहुंचेगा। जिसका अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह किया जाएगा। मृतक युवक की पहचान नीरज उधवानी (33) के रूप में हुई है। 

नीरज उधवानी निवासी मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। जानकारी के अनुसार नीरज जो नीरज UAE में सीए थे, अपनी पत्नी आयुषी के साथ दुबई से शिमला शादी अटेंड करने गए थे। वहां से कश्मीर घूमने चले गए। इसी दौरान आतंकी हमले का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें: श्रृंगवेरपुर धाम में साधु-संतों ने ‘आतंकवादी स्वाहा’ की दी आहुति, मृतकों को श्रद्धांजलि

रात तक जयपुर पहुंचेगा शव
हादसे के दौरान कश्मीर से पत्नी आयुषी ने अपने जेठ को फोन किया और बताया कि नीरज को गोली लग गई है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा है। नीरज की जानकारी नहीं मिल पा रही है कि वह कहां और किस हाल पर हैं। इतना सुनते ही घर पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में सूचना पाकर परिजन दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली से फ्लाइट के जरिए कश्मीर पहुंचे। रात तक नीरज का शव जयपुर पहुंचेगा।

दुबई में नौकरी करते थे नीरज
नीरज की शादी फरवरी 2023 में पुष्कर के भंवर सिंह पैलेस से हुई थी। नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी और उनकी पत्नी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं। नीरज के चाचा ने बताया कि दुबई में नीरज जॉब करता है। दुबई से शिमला शादी अटेंड करने गए आया था। वहां से कश्मीर घूमने चला गया।

27 लोगों की हुई मौत
बता दें, इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में जयपुर (राजस्थान), महाराष्ट्र, कर्नाटक, UP, गुजरात, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके साथ ही नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।

Similar News