Rajasthan News: झालावाड़ में प्रेमी के साथ फंदे पर झूली युवती, सुसाइड से पहले शेयर किया रील; 2 महीने पहले हुई थी शादी

Rajasthan News: झालावाड़ में एक युवती ने प्रेमी के साथ पहले इंस्टाग्राम में रील बनाई उसके बाद रील को शेयर कर दोनों फंदे पर लटक गए। युवती की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी।

Updated On 2024-07-15 12:47:00 IST
suicide

Rajasthan News: झालावाड़ में एक युवती ने प्रेमी के साथ पहले इंस्टाग्राम में रील बनाई उसके बाद रील को शेयर कर दोनों फंदे पर लटक गए। युवती की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी। मामला भालता थाना क्षेत्र का है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्द कर अकलेरा हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। 

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को एक युवक-युवती का शव गरडा के जंगल में पेड़ से लटके होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ से लटके शव को सुपुर्द कर अस्पताल में रखवाया। जिसमें युवक की पहचान सुशील मीना (22) पुत्र हेमराज मीना निवासी खरेडिया थाना कामखेड़ा (झालावाड़) और युवती की पहचान योगिता पुत्री (22) रमेशचंद मीना निवासी दुर्जनपुरा मान्याखेड़ी थाना अकलेरा (झालावाड़) के रूप में हुई। युवती की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी।

12 जुलाई को घर से भागे थे दोनों
बता दें, शादी के बाद युवती योगिता अपने मायके आई थी और उसने अपने प्रेमी सुशील को भी यहां बुला लिया। इसके बाद दोनों 12 जुलाई को घर से बाइक पर निकले। जिसके बाद घर लौटकर नहीं आए। रविवार की शाम को गरडा के जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों को बदबू आई। जब पास में पहुंचकर देखा तो फंदे से दोनों का लटका हुआ शरीर मिला। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती का शव फंदे से लटका मिला जबकि युवक का शव नीचे गिरा हुआ था और बाइक करीब डेढ़ किमी दूर खड़ी मिली। 

सुसाइड से पहले बनाया रील
वहीं दोनो ने रविवार को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया। वीडियो में देखा गया कि दोनों के हाथ में चाकू है। इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। इस दौरान रील म्यूजिक में डायलॉग लगाया कि सारा जमाना जलेगा, जब मेरा प्यार मेरे साथ चलेगा। जानकारी के मुताबिक दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन परिवार तैयार नहीं थे। परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह करा दी थी।

Similar News