भीलवाड़ा के खाद्य तेल गोदाम में आग: लाखों का सामान जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

Rajasthan: भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में रविवार की दोपहर आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।Rajasthan: भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में रविवार की दोपहर आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Updated On 2025-04-20 15:16:00 IST
भीलवाड़ा के खाद्य तेल गोदाम में लगी आग।

Rajasthan: भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में रविवार की दोपहर आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन वजहों से लगी इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी में तीन मंजिला बिल्डिंग है। जिसमें बालाजी ट्रेडिंग कंपनी का खाद्य तेल गोदाम बना है। रविवार को गोदाम हमेशा बंद रहता है। इसलिए मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। अचानक से किसी कारणवश गोदाम में आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को दी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार का बड़ा तोहफा:  67 हजार करोड़ से बनेंगी सड़कें और फ्लाईओवर, इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई रफ्तार

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बुझाई आग
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटनास्थल पहुंची पुलिस की टीम जायजा ले रही है। सूचना पाकर स्थानीय पार्षद विजय लड्‌ढा भी पहुंचे हैं। पार्षद ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन खाद्य तेल के पीपे जलने की वजह से आग तेजी से फैल गई। जिसकी वजह से उसपर काबू पाना मुश्किल हो गया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन इस दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि गोदाम में ऊपर की मंजिल लोहे के शेड से बनाई गई थी। आनन-फानन में हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से लोहे के टीन शेड को तोड़ा गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड द्वारा पानी का प्रेशर अंदर तक पहुंचाया जा सका।

लाखों का सामान जलकर खाक
पार्षद ने बताया कि आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि आग लगने में कोई जनहानि नहीं हुई है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।

Similar News