Bisalpur Dam: सातवीं बार छलका बीसलपुर बांध, जल संसाधन मंत्री ने 2 गेट खोले

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के 2 गेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सा खोल दियरन बजाकरए गए हैं। यह बांध अपने इतिहास में 7वीं बार खोला गया है।

Updated On 2024-09-06 12:51:00 IST
बीसलपुर डेम के 2 गेट खोले।

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के 2 गेट खोल दिए गए हैं। डेम का गेज 315.50 आरएल मीटर पार कर गया। जिसकी वजह से जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पूजा अर्चना कर बांध के गेट खोल दिए। इससे पहले 2022 में डेम के गेट खोले गए थे।

बीसलपुर डेम को जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाता है। जिसे गुरुवार को आज तक में 7वीं बार खोला गया है। डेम का पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध का डेम खोलने से पहले आम लोगों को सायरन बजाकर सावधान किया गया। इसके बाद बांध खोलने की प्रक्रिया की गई।

ये भी पढ़ें: माही डेम के आज खुलेंगे चार गेट, जानें 10 दिनों में कितना बढ़ा जलस्तर

जल संसाधन मंत्री ने पूजा कर गेट खोले
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बांध के 2 गेट खोला। बांध के गेट खुलने के दौरान टोंक कलेक्टर डॉक्टर सौम्या समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस बांध को तभी खोला जाता है, जब यह अपने सीमा को पार करने लगता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों का किया तबादला; जानें किसको-कहां मिली तैनाती

कब-​कब भरा बांध
बीसलपुर बांध को 1996 में बनाया गया था। जिसमें पहली बार साल 2004 में पानी को रोका गया था, उसी साल पहली बार 18 अगस्त 2004 को बांध छलक गया था। इसके बाद बांध 25 अगस्त 2006, 19 अगस्त 2014, 10 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019 और 26 अगस्त 2022 को छलकने की वजह से खोला गया था। यह पहली बार है, जब सितंबर के महीने में गेट खोला गया है।

Similar News