Anita Chaudhary Murder Case: अनीता हत्याकांड का पांचवां दिन, परिजनों ने नहीं उठाया शव; विरोध में बाजार बंद

Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के पांच दिन बाद भी परिजनों ने शव को नहीं उठाया है।

Updated On 2024-11-04 13:18:00 IST
सवाई माधोपुर में में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर सनसनी फैला दी।

Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के पांच दिन बाद भी परिजनों ने शव को नहीं उठाया है। अनीता के परिजन धरने पर बैठकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सरदारपुरा व्यापार मंडल ने बाजार को बंद रखने की अपील की है। इसके अलावा परिजनों ने सरकार के सामने कई मांगे की रखी हैं।

बता दें, अनीता चौधरी की 5 दिन पहले लाश मिली थी। पुलिस ने गड्ढे खुदवाकर शव को जमीन से बाहर निकाला था। शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया। सोमवार को शव मिलने का पांचवा दिन है। लेकिन परिजन अभी तक शव को उठाने के लिए राजी नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें: जोधपुर में महिला की हत्या: आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए, बोरे में भरकर जमीन में गाड़ा  

जाट समाज भी करेगा आंदोलन
जानकारी के अनुसार अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो जाट समाज की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या का आरोप अनीता के पास ही ड्राईक्लिन की दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन पर लगाते हुए रिमांड पर लिया है।

क्या हैं मांगे
अनीता के परिजनों ने सरकार के समक्ष कई मांगे रखी हैं। उनका कहना है कि सरकार 1 करोड़ रुपए मुआवजा दे, बेटे को सरकारी नौकरी, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए। इसके अलावा जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं।

Similar News