शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा: राजस्थान के कोटा जिले में करंट फैलने से 14 बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर

electric shock during Shiv procession in Kota: राजस्थान के सगतपुरा स्थित काली बस्ती में शिव बारात के दौरान झंडा हाइटेंशन लाइन से टकरा गया था।

Updated On 2024-03-08 15:19:00 IST
electric shock during Shiv procession in Kota

electric shock during Shiv procession in Kota: राजस्थान के कोटा जिले में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शिव बारात के दौरान भीषण हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से बारात में शामिल 14 बच्चे बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फिलहाल, स्थिति सामान्य है, लेकिन शिवरात्रि का उत्सव फीका पड़ गया है। 

कोटा जिले के सगतपुरा स्थित काली बस्ती में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जा रही थी, तभी उसका झंडा यहां से गुजरी हाइटेंशन लाइन को टच कर गया, जिससे उसमें तेज ब्लास्ट (फाल्ट) हुआ और आग की चिंगारियां बारात में शामिल बच्चों के ऊपर जा गिरीं। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय लोगो ने दौड़कर टंकी का पानी उनके ऊपर फेंका जिससे आग बुझी। 

अचानक ब्लास्ट हुआ और गिरने लगे आग के गोले 
दरअसल, काली बस्ती के ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन है, लेकिन उसकी उंचाई बहुत कम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हाइटेंशन लाइन की बजह से तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। शुक्रवार को बच्चे शिव बारात निकाल रहे थे, तभी अचानक ब्लास्ट हुआ और आग के गोले गिरने लगे, जिससे सब लोग भागने लगे। 14 बच्चे नहीं भाग पाए, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। 

एक बच्चे की हालत गंभीर, उसे बचाने में झुलसे अन्य लोग 
कोटा SP अमृता दुहन ने कहा, घटना बहुत दुखद है। काली बस्ती के लोग कलश के साथ जुटे थे। एक बच्चा 20-22 फीट का पाइप लेकर जा रहा था, जो हाईटेंशन तार से छू गया। उस बचाने की कोशिश में वहां मौजूद अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए। एक की हालत गंभीर है। वह 100 प्रतिशत जल चुका है। एक घायल की उम्र 25 साल है, शे बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं।   

अस्पताल पहुंचे ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री नागर 
घटना की सूचना मिलने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एमबीएस अस्पताल पहुंचकर जख्मी बच्चों से मुलाकात की। परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद चिकित्सकों को यथा उचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा। 

Similar News