मौसम: राजस्थान में मानसून विदाई के बाद भी बारिश जारी, जयपुर सहित 9 जिलों में अलर्ट

राजस्थान मौसम: जयपुर, बीकानेर, सीकर सहित राजस्थान के कई जिलों में मानसून विदाई के बाद भी बारिश जारी। 9 जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट।

Updated On 2025-10-06 13:25:00 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान में भले ही मानसून की विदाई की घोषणा हो चुकी हो, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है। सोमवार को राजधानी जयपुर सहित बीकानेर, सीकर, कोटा और आसपास के जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

कई इलाकों में जलजमाव

सोमवार सुबह जयपुर में अचानक मौसम बदल गया। घने बादलों के बीच बिजली चमकी और दिन में ही अंधेरा सा छा गया। करीब 11:30 बजे शहर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे पुराने शहर और पॉश कॉलोनियों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात पर भी असर पड़ा।

सीकर में वाहन डूबे, श्रीमाधोपुर में अंडरपास लबालब

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पंचाली अंडरपास में करीब 5 से 6 फीट पानी भर गया, जिससे एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसमें डूब गई। साथ ही कई दुकानों में भी पानी घुस गया। सूरजपोल गेट के पास एक पिकअप वाहन, जो प्लास्टिक की टंकियों से भरी हुई थी, गड्ढे में पलट गई।

बीकानेर में झमाझम बारिश, लूनकरणसर में जलभराव

बीकानेर जिले के लूनकरणसर क्षेत्र में भारी बारिश से सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन जलजमाव के चलते स्थानीय लोग परेशान हैं।

9 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 9 जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंडक

राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी महसूस की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह ट्रेंड अगले दो दिन तक जारी रह सकता है।

संभावित प्रभावित जिले

  • जयपुर
  • सीकर
  • बीकानेर
  • कोटा
  • अलवर
  • चूरू
  • झुंझुनूं
  • भरतपुर
  • नागौर


Tags:    

Similar News