Gurjar Mahapanchayat: राजस्थान में गुर्जर महापंचायत खत्म, गुस्साए लोगों ने रोकी ट्रेन; दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक को किया जाम

Gurjar Mahapanchayat: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की चिंगारी भड़क उठी है।

Updated On 2025-06-08 18:12:00 IST

गुर्जर महापंचायत के बाद गुस्साए लोगों ने रोकी ट्रेन।

Gurjar Mahapanchayat: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की चिंगारी भड़क उठी है। रविवार को बयाना के पीलूपुरा में आयोजित महापंचायत में संघर्ष समिति द्वारा सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर महापंचायत समाप्त करने की घोषणा की गई, लेकिन इसी बीच एक अलग तस्वीर सामने आई। समिति से असहमति जताते हुए कुछ युवाओं ने महापंचायत स्थल के समीप दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी।

युवाओं ने किया विरोध
महापंचायत में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक विजय बैंसला ने सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया और उसे स्वीकार करने का एलान किया। इसके बाद उन्होंने महापंचायत समाप्ति की घोषणा कर दी। लेकिन इसी दौरान कुछ नाराज युवाओं ने माइक संभाला और समिति पर समाज के अधिकारों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए रेलवे ट्रैक की ओर कूच कर दिया।

रेलवे ट्रैक पर कब्जा, ट्रेनें रुकीं
आंदोलनकारी युवाओं ने दिल्ली-मुंबई रूट पर स्थित पीलूपुरा ट्रैक को जाम कर दिया। इस कारण मथुरा-सवाईमाधोपुर पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैक खाली कराने के प्रयास जारी हैं। पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।

इससे पहले भी किया जा चुका है आंदोलन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही ट्रैक को क्लियर कर सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा। बता दें, इससे पहले भी प्रदेश में कई बार गुर्जर आंदोलन किया जा चुका है। और पहले भी कई बार रेलवे ट्रैक जाम कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News