चित्तौड़गढ़: होटल में खाना खा रहे युवक पर फायरिंग, मौके पर मौत; हत्या में हिस्ट्रीशीटर समेत करीब 25 बदमाश शामिल

Rajasthan Crime: चित्तौड़गढ़ में बदमाशों ने होटल में खाना खा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

Updated On 2025-06-02 14:48:00 IST

Rajasthan Crime: चित्तौड़गढ़ में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। रविवार की देर रात एक होटल में खाना खा रहे युवक को बदमाशों में गोली मार दी। जिसमें उसकी जान चली गई। इसके बाद बदमाशों ने युवक को उठाकर होटल की पहली मंजिल से नीचे खेत में फेंक दिया। यह घटना कोतवाली इलाके के सेमलपुरा चौराहे की है।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक अजयराज सिंह झाला (33) पु​त्र शिवसिंह झाला निवासी निंबाहेड़ा अपने 3 दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खा रहा था। इस दौरान 7 गाड़ियों में करीब 25 लोग पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले सभी बदमाशों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था।

गोली मारने के बाद 2 गाड़ियों में आग भी लगाई
इस दौरान एक गोली अजयराज सिंह को लग गई, गोली लगने के बाद वह नीचे गिर गए। बदमाशों ने नीचे गिरने के बाद अजयराज को उठाकर होटल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया और डर का माहौल बनाने के लिए कई राउंड गोलियां दागी। भागते समय 2 गाड़ियों में भी आग लगा दी।

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
बदमाशों के भाग जाने के बाद अजयराज से दोस्तों ने उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों को लगी तो सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। वहां पर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की जा रही है।

हत्या में शामिल कई हिस्ट्रीशीटर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अजयराज और हमलावरों के बीच काफी समय से बजरी खनन को लेकर विवाद चल रहा था। ऐसे में हत्या की वजह खनन कारोबार ही माना जा रहा है। आरोपियों में कई हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। वहीं जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर संजय पारीक ने बताया कि अजय को एक ही गोली लगी थी, गोली पसलियों में फंसने की वजह से उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News