Special Trains: राजस्थान में परीक्षार्थियों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, लाखों अभ्यर्थियों को होगा फायदा
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 18 से 21 सितंबर 2025 तक 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज डिटेल।
File Photo
Special Trains: राजस्थान सरकार ने चतुर्थ श्रेणी परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के 18 से 21 सितंबर तक इन ट्रेनों को विभिन्न रूटों में चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का मकसद परीक्षा देने वालों के लिए यात्रा को आसान बनाना है। ट्रेनें प्रमुख शहरों से जयपुर व उससे लगे इलाकों तक चलेंगी, जिससे आने-जाने में होने वाली दिक्कतों में राहत मिलेगी।
ट्रेनों की विशेषताएं
अधिकतर ट्रेनें साधारण श्रेणी (General class) के डिब्बों वाली होंगी, ताकि आर्थिक दृष्टि से सक्षम नहीं होने वाले परीक्षा उम्मीदवारों को सुविधा हो। ट्रेनों के स्टॉपेज उन स्टेशनों पर निर्धारित किए गए हैं, जहां से परीक्षा केंद्रों की पहुंच आसान हो। गार्ड डिब्बे और मेमू/सामान्य रैक जैसे साधारण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
बांदीकुई-जयपुर परीक्षा स्पेशल (09701/09702)
- बांदीकुई से जयपुर जाने वाली ट्रेन 18-20 सितंबर को रात 9:35 बजे रवाना होगी, जयपुर पहुंच शाम‑1:20 बजे।
- वापसी 19-21 सितंबर को रात 2:55 बजे जयपुर से रवाना होगी, बांदीकुई सुबह 5:15 बजे पहुंचेगी।
श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर) परीक्षा स्पेशल (04701/04702)
- श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन शाम 6 बजे चली, अगले दिन सुबह 4:20 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।
- वापसी सुबह 6 से छूटेगी, शाम 5:05 पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल (04707/04708)
- हिसार से रात 10:55 बजे रवाना होगी, सुबह 6:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
- वापसी सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी, शाम 5:50 बजे हिसार पहुंचेगी।
जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल (09703/09704)
- जयपुर से रात 10:50 बजे निकलेगी, सवाईमाधोपुर 1:10 बजे रात में पहुंचेगी।
- वापसी 1:50 बजे रात से शुरू होगी, सुबह 4:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
अजमेर-खातीपुरा-अजमेर परीक्षा स्पेशल (09601/09602)
- अजमेर से सुबह 9:20 बजे, खातीपुरा पहुंच 12:45 बजे।
- वापसी खातीपुरा से दोपहर 1:40 बजे, शाम 5:40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेनें बाड़मेर‑जोधपुर, उदयपुर‑अजमेर आदि मुख्य शहरों के बीच चलेंगी, कुल मिलाकर 10 जोड़ी ट्रेनें निर्धारित की गईं हैं।