चूरू में भीषण सड़क हादसा: खड़े डंपर से टकराई ईको कार, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 7 घायल

चूरू में खड़े डंपर से टकराई ईको कार, हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत, 7 लोग घायल। कार सवार परिवार खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन से लौट रहा था।

Updated On 2025-07-11 14:37:00 IST

Road Accident

Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू जिले में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। जिसमें पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार काफी अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर सड़क पर खड़े डंपर को देख नहीं पाया और पीछे से ले जाकर उस पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की जान चली गई। इस दौरान कार बालोतरा के पाटोदी निवासी महावीर सैनी चला रहे थे, जो अपने रिश्तेदारों के साथ दर्शन कर लौट रहे थे।

तीन की मौके पर मौत

डीएसपी दरजाराम के अनुसार कार में सवार परिवार मंगलवार को बालोतरा से खाटूश्याम गए थे। बुधवार को दर्शन करने के बाद सालासर बालाजी भी गए। गुरुवार को नागौर जिले के अमरपुरा गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। सभी मृतकों की पहचान गई है। जिसमें महावीर सैनी (25), सुरेश कुमार सैनी (35) और उषा देवी (32) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बालोतरा के रहने वाले हैं।

गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोग

हादसे में घायल होने वालों में हिमांशी (11), लक्षित (2), अनुष्का (13), धापू (23), दिवांशु (9), रिंकू (45), और रवीना (18) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सुजानगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर नागौर रेफर कर दिया गया। बाद में दो को जोधपुर भेजा गया।

Tags:    

Similar News