Jaipur Accident News: जयपुर में बिजली के खंभे से टकराई कार, जलकर राख

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ईदगाह इलाके में बड़ा हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ।

Updated On 2026-01-05 14:20:00 IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ईदगाह इलाके में बड़ा हादसा हो गया। नशे की हालत में कार चला रहे एक युवक ने संकरी गलियों में वाहन घुसा दिया, जहां कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा टूटकर कार के ऊपर गिर गया और कुछ ही पलों में कार में भीषण आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। खंभा गिरते ही कार में आग भड़क उठी, जिसने पास खड़ी एक नई मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और जलती कार के वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे।

दमकल ने पाया आग पर काबू, ड्राइवर फरार

सूचना मिलते ही गलता गेट थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार में उस समय कितने लोग सवार थे और वाहन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार कहां से आ रही थी और उसका गंतव्य क्या था। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बड़ा नुकसान होने से लोग दहशत में हैं।

Tags:    

Similar News