राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज: कई जिलों में तेज आंधी और बारिश, जानें मौसम का हाल

Rajasthan Mausam: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है।

Updated On 2025-06-03 14:36:00 IST

राजस्थान मौसम का हाल

Rajasthan Mausam: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिससे भीषण गर्मी से राहत महसूस की गई। मौसम विभाग की मानें तो 4–5 दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

इन जिलों में सबसे ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार, 3 जून को बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने और भारी बारिश के आसार भी बने हुए हैं।

झालावाड़ में भारी बारिश
बीते 24 घंटे के मौसम की अगर बात की जाए तो झालावाड़ जिले के झालरापाटन और रामगंज मंडी में सबसे अधिक 81 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में 48 मिलीमीटर बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है। झुंझुनूं शहर में भी 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सीकर में न्यूनतम तापमान 21.5°C और अधिकतम 36.5°C रहा। जबकि फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम 25.5°C रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम सीकर और माउंट आबू में रहा।

तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने बदला दृश्य
सीकर, चिड़ावा, मंडावा, बगड़ और आसपास के गांवों में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इससे किसानों की सब्जियां बर्बाद होने की संभावना है।

आगामी पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4–5 दिनों तक राज्य में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। रुक-रुक कर बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से संबंधित अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News