बीसलपुर प्रोजेक्ट: पहले चरण में 2.5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा, पेयजल संकट से मिलेगा छुटकारा

जयपुर में 500 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा पृथ्वीराज नगर फेज-द्वितीय बीसलपुर प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा। पहले चरण में 2.5 लाख लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल।

Updated On 2025-09-18 13:45:00 IST

Bisalpur Project: जयपुर के बीसलपुर पेयजल योजना का पृथ्वीराज नगर फेज-द्वितीय अब पूरी तरह तैयार है। करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण की जल आपूर्ति 30 अक्टूबर तक शुरू होने की संभावना है। जयपुर जलदाय विभाग के अनुसार, इस चरण में 46 में से 20 जल टंकियों से जल आपूर्ति शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था से सांगानेर, विद्याधर नगर, और झोटवाड़ा क्षेत्रों के लगभग 2.5 लाख निवासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। दिवाली से पहले इन क्षेत्रों में बीसलपुर का स्वच्छ पेयजल पहुंचने की संभावना है, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।

दो चरणों में होगी जल सप्लाई की शुरुआत

प्रोजेक्ट के तहत 46 जल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल टंकियों के निर्माण की प्रगति को ध्यान में रखते हुए दो चरणों में जल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। पहला चरण 30 सितंबर तक वेस्ट वे हाईट्स, नारायण विहार सहित 6 इलाकों में नव-निर्मित टंकियों से पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी। जबकि दूसरा चरण 30 अक्टूबर तक 15 और टंकियों से जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इन 20 टंकियों के माध्यम से लगभग 50 हजार घरों में जल आपूर्ति शुरू की जाएगी।

जलदाय विभाग ने तैयार किया रोडमैप

अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है और दिसंबर 2025 के अंत तक सभी 46 टंकियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, जल वितरण तंत्र को टंकियों से जोड़ा जा रहा है ताकि समय पर जल आपूर्ति शुरू की जा सके।

बिजली कनेक्शन भी जारी

झोटवाड़ा क्षेत्र में जल आपूर्ति को पूरा करने के लिए लोहामंडी में पंप हाउस का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अन्य क्षेत्रों में वितरण तंत्र और बिजली कनेक्शन का कार्य भी अंतिम चरण में है। जब सभी टंकियों को पाइपलाइन और पंप हाउस से जोड़ दिया जाएगा, तब पूरे पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की करीब 5 लाख आबादी को बीसलपुर से जल आपूर्ति संभव हो सकेगी।

यह प्रोजेक्ट न केवल जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए राहत का संदेश लेकर आ रहा है, बल्कि यह जयपुर शहर के विकास के नए चरण की भी शुरुआत है।

Tags:    

Similar News