Rajasthan Road Accident: वैन और थार में आमने-सामने हुई टक्कर, 2 लोगों की मौत, 8 घायल

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शनिवार रात दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ है। वैन और थार में आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 8 घायल हुए हैं।

Updated On 2025-11-23 11:58:00 IST

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शनिवार रात दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। अखड्ड चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही ईको वैन में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और उसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब जयपुर के फागी क्षेत्र के 9 लोग ईको वैन में बैठकर वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे।

टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और वैन में फंसे लोगों को निकालने के लिए गाड़ी के हिस्सों को काटना पड़ा। इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने थार में बैठे चार युवकों की पिटाई कर दी। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने वैन ड्राइवर और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को रात में ही मोर्च्यूरी में रखवा दिया गया। बाकी गंभीर रूप से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिसमें से एक को हालत नाजुक होने पर जयपुर रेफर किया गया है।

थार में सवार सभी चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और रात में ही उनका मेडिकल भी करवा दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर थार चालक ने डिवाइडर कैसे पार किया लापरवाही, रफ्तार या नशे का कारण था।

इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि तेज रफ्तार और लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है। दर्शन के लिए निकले परिवार के सदस्यों को इस यात्रा में ऐसी भयावह घटना का सामना करना पड़ेगा, किसी ने नहीं सोचा था।

Tags:    

Similar News