Bharatpur Fire News: भरतपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, कपड़ों के थान व मशीनें जलकर राख

भरतपुर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में एक प्रिंटिंग प्रोसेस फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी यूनिट धुएं और लपटों में घिर गई।

Updated On 2025-11-25 11:45:00 IST

भरतपुर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में एक प्रिंटिंग प्रोसेस फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी यूनिट धुएं और लपटों में घिर गई। फैक्ट्री में रखे भारी मात्रा में कपड़ों के थान, मशीनें और सामग्री कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई। शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।

घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद और सीईटीपी की दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। आग को काबू में करने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि फैक्ट्री में रखे कपड़े के थानों ने आग को जोर पकड़ने में मदद दी। करीब एक घंटे की लगातार पानी की बौछार के बाद आग को फैलने से रोका गया और आसपास की यूनिटों को सुरक्षित किया गया। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे और बचाव कार्य में मदद करते रहे।

मौके से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री की मुख्य प्रिंटिंग मशीन आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गई। इसके अलावा तैयार माल और कच्चे कपड़े के 40 से ज्यादा थान भी राख में बदल गए। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि मशीनरी और कपड़े का नुकसान ही लाखों में पहुंच रहा है, जबकि वास्तविक नुकसान का आंकलन अभी जारी है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि फैक्ट्री के विद्युत पैनल में अचानक चिंगारी उठने से आग शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही आग का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े। गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर आ गए और कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ कर्मचारियों ने शुरुआत में आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग की तीव्रता बढ़ने के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।

Tags:    

Similar News