Mumbai: CM फडणवीस की घोषणा, PM मोदी 8 अक्टूबर को करेंगे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो 3 लाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) और मुंबई मेट्रो 3 लाइन का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस 20 घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। जानें एयरपोर्ट की खासियतें और क्षमता।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
Mumbai news: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) और मुंबई की मेट्रो 3 लाइन का उद्घाटन करेंगे।
डीबी पाटिल के नाम पर एयरपोर्ट का प्रस्ताव
राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है कि इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व सांसद व समाजसेवी डीबी पाटिल के नाम पर रखा जाए। फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।
मुंबई के लिए ट्विन-एयरपोर्ट मॉडल
नवी मुंबई एयरपोर्ट, चत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के साथ ट्विन-एयरपोर्ट मॉडल पर काम करेगा। यह मॉडल दुबई (DXB–DWC), लंदन (Heathrow–Gatwick) और न्यूयॉर्क (JFK–Newark) जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों की तर्ज पर होगा।
पांच चरणों में बनेगा विशाल एयरपोर्ट
- पहले चरण में 2 करोड़ यात्रियों और 0.5 MMT कार्गो की क्षमता
- पूरा बनने पर सालाना 9 करोड़ यात्रियों और 3.2 MMT कार्गो की क्षमता
- एशिया के सबसे बड़े एविएशन हब्स में शामिल होगा
एयर इंडिया एक्सप्रेस से शुरू होंगी उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस इस एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी।
- शुरुआती चरण: 20 घरेलू उड़ानें, 15 से अधिक शहरों के लिए।
- 2026 तक विस्तार: 55 डेली फ्लाइट्स, जिनमें 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी होंगी।
नवी मुंबई एयरपोर्ट की खासियतें
- 2032 तक चार पैसेंजर टर्मिनल
- दो समानांतर रनवे, 45 ATMs प्रति घंटा क्षमता
- दुनिया का सबसे तेज बैगेज क्लेम सिस्टम
- भारत का सबसे बड़ा जनरल एविएशन टर्मिनल (75 स्टैंड्स)
- पहले चरण में 0.8 MMT कार्गो क्षमता
- आधुनिक ATC टावर और समर्पित MRO सुविधा
- कनेक्टिविटी: मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, मेट्रो लाइन्स और एक्सप्रेस-हाईवे से बेहतरीन कनेक्शन