महाराष्ट्र: अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर बोला हमला, धोखा और विश्वासघात का लगाया आरोप

Amit Shah In Maharashtra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में 'विश्वासघात' और 'धोखा' की राजनीति को समाप्त कर दिया।

Updated On 2025-01-12 23:12:00 IST
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर धोखा और विश्वासघात की राजनीति का आरोप लगाया।

Amit Shah In Maharashtra: शिरडी में आयोजित भाजपा के राज्य सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में 'विश्वासघात' और 'धोखा' की राजनीति को समाप्त कर दिया।

शरद पवार पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने शरद पवार पर 1978 से "दगा-फटका" की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने इस राजनीति को 20 फीट नीचे दफना दिया है। शरद पवार की राजनीति का आधार ही विश्वासघात रहा है, जिसे महाराष्ट्र के लोगों ने नकार दिया।''

उद्धव ठाकरे पर विचारधारा से भटकने का लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और सिद्धांतों को छोड़कर झूठ और धोखे से मुख्यमंत्री पद हासिल किया। महाराष्ट्र के लोगों ने ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी।

महायुति की जीत को ऐतिहासिक बताया
केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र में 'महायुति' (भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) की ऐतिहासिक जीत को भारतीय राजनीति को 'सही राह पर लाने वाला' करार दिया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत ने यह परिणाम संभव किया।

भाजपा अपने वादों को पूरा करती है: अमित शाह
शाह ने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने की परंपरा को कायम रखा है। सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, गरीबों को घर देने और बिजली-पानी की सुविधाएं मुहैया कराने जैसे कार्य किए हैं।

बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे
सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में 15,000 से अधिक लोग शामिल हुए।

Similar News