शरद पवार ने दिया राजनीति से संन्यास लेने का संकेत: बोले- 'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता, युवाओं को मौका मिले'  

शरद पवार ने राजनीति से रिटायरमेंट का संकेत दिया है। शरद पवार ने मंलगवार को कहा कि नए चेहरों को राजनीति में आना चाहिए। क्या महाराष्ट्र की सियासत में नए बदलाव होंगे?

Updated On 2024-11-05 13:56:00 IST
शरद पवार ने मंगलवार को अपने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Sharad Pawar Retirement: शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। 84 साल की उम्र के बावजूद राजनीति में सक्रिय एनसीपी प्रमुख ने कहा कि अब नए लोगों को राजनीति में आना चाहिए। वह अब अपने राजनीतिक सफर को विराम देने के बारे में सोच सकते हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में इस बयान को लेकर चर्चाएं गर्म हैं।शरद पावर ने कहा कि मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। मैं अब तक 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं। आखिरकार कहीं न कहीं तो रुकना होगा। मुझे अब सत्ता नहीं चाहिए। मैं अब बस समाल की भलाई के लिए काम करना चाहता हूं। 

बारामती दौरे के दौरान कही ये बात
शरद पवार ने हाल ही में बारामती दौरे के दौरान अपने रिटायरमेंट से जुड़ा यह बयान दिया। पवार ने कहा कि मैं अभी सत्ता में नहीं हूं। राज्यसभा सदस्य के तौर पर सेवाएं दे रहा हूं। मेरे पास अब भी डेढ़ साल का समय बाकी है। इसके बाद मैं सोचूंगा कि फिर से राज्यसभा जाऊं या नहीं। मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा। दूसरा भी कोई चुनाव नहीं लडूंगा।

नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए
शरद पवार ने कहा कि मैंने अब तक 14 बार चुनाव लड़ा और आप लोगों ने एक बार भी मुझे घर पर नहीं बैठाया। हर बार आप लोग मुझे चुनकर सदन में भेजते रहे। यह सिलसिला कहीं तो थमना चाहिए। मैंने अब इस फॉर्मूला पर काम करना शुरू कर दिया है कि नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। युवाओं को मौका मिलना चाहिए। 

अजित पवार ने रिटायरमेंट को लेकर उठाए थे सवाल
शरद पवार के भतीजे अजित पवार पहले भी उनके रिटायरमेंट पर सवाल उठा चुके हैं। इस साल की शुरुआत में अजित ने उम्र को लेकर शरद पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस उम्र में उन्हें घर में आराम करना चाहिए। इस पर शरद पवार ने पलटवार किया था। लेकिन अब शरद पवार के ताजा बयान ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।

आखिरी फैसला क्या होगा?
शरद पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वाकई रिटायरमेंट लेंगे या नहीं। उनके बयान से राजनीतिक पंडितों के बीच यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या अब NCP में बड़ा बदलाव आएगा।

Similar News