MVA seat sharing formula: NCP (शरद पवार) और शिवसेना (UBT) 85-85 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 18 पर सहयोगी को देंगे मौका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। 18 सीटें समाजवादी पार्टी समेत अन्य गठबंधन दलों को दी जाएंगी।

Updated On 2024-10-23 23:12:00 IST
महाराष्ट्र में NCP (शरद पवार), और शिवसेना (UBT) 85-85 सीटों पर लड़ेगी चुनाव।

MVA sharing formula: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग के बारे में जानकारी दी है। सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना(यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर।

हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।"

कांग्रेस, राकांपा (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) की महा विकास अघाड़ी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, जबकि अंतिम सीट-बंटवारे समझौते पर मुहर लगाने पर विचार-विमर्श अभी भी चल रहा है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 288 सीटों में से 270 सीटों पर सहमति बन गई है। राउत ने कहा, "हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, सीपीआई (एम), सीपीआई और आप को शामिल करेंगे। शेष सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीटों पर आम सहमति पर पहुंचे हैं। एमवीए महायुति सरकार को हराने के लिए एकजुट है।

Similar News