Maharashtra elections: NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फूटा, गाड़ी का शीशा टूटा

Maharashtra elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एनसीपी नेता अनिल देशमुख की कार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसमें देशमुख के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा।

Updated On 2024-11-18 22:47:00 IST
NCP (शरद पवार गुट) के नेता अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर फूटा, गाड़ी का शीशा टूटा।

Maharashtra elections: नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड से चुनावी सभा को खत्म करके महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख काटोल की ओर लौट रहे थे, तभी काटोल जलालखेड़ा रोड पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। हमले में अनिल देशमुख के सिर पर चोट लगी और वे घायल हो गए।

देशमुख को कटोल के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख महाविकास अघाडी के उम्मीदवार हैं। सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने अनिल देशमुख नरखेड गए थे। उनकी गाड़ी पर जब पथराव किया गया तो वे कार में बैठे थे। पत्थर उनके सिर पर लगा और उनके सिर से खून बहने लगा।

यह भी पढ़ें: Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड में मोर्चा संभाल रहे MP के दिग्गज; विजयवर्गीय समेत एक दर्जन नेताओं को मिली जवाबदारी

हमले के बाद की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनिल देशमुख पर हुआ हमला कितना खतरनाक है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि अनिल देशमुख गाड़ी में ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर बैठे हुए हैं और उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है। उनके सिर से खून बह रहा है और वे बेसुध हुए जा रहे हैं। 

चुनाव प्रचार करने गए थे देशमुख
अनिल देशमुख पर हमला कटोल-जलालखेड़ा रोड पर हुआ जब वो अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने के लिए नरखेड़ में एक जनसभा से लौट रहे थे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मतदान से पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और देशमुख बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे। 

एनसीपी शरद गुट ने ट्वीट कर लगाया आरोप
अनिल देशमुख पर हुए हमले के बाद एनसीपी शरद गुट ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है। ट्वीट में लिखा कि, प्रदेश में कानून-व्यवस्था के लिए साढ़े तीन बज गये हैं। लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है। 

बैठक से घर लौटते समय राज्य के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद चंद्र पवार पर पार्टी नेता अनिल देशमुख पर कायरतापूर्ण हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार पार्टी की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Chunav: NCP-SCP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की नई सूची; कटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलील को मिला टिकट

Similar News