महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण हादसा: बस और जीप में जोरदार टक्कर, 5 यात्रियों की मौत, 24 घायल

Maharashtra bus accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार (2 अप्रैल) सुबह जीप और 2 बसों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

Updated On 2025-04-02 11:52:00 IST
महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण हादसा: बस की टक्कर से कार में लगी आग, 5 की मौत, 24 घायल।

Maharashtra bus accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार (2 अप्रैल) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 24 से अधिक लोग घायल हैं। शेगांव-खामगांव राजमार्ग पर सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार बोलेरो महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (एसटी) की बस से टकरा गई। इसके बाद, एक यात्री बस भी दुर्घटनाग्रस्त इन वाहनों से भिड़ गई। ​

पुलिस के मुताबिक, बोलेरो सवार शेगांव से कोल्हापुर जा रही थी। जबकि, एसटी कॉर्पोरेशन की बस पुणे से परवाड़ा जा रही थी। शेगांव-खामगांव राजमार्ग पर इन दोनों वाहनों की टक्कर के बाद निजी यात्री बस भी भिड़ गई। 

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा 
पुलिस ने बताया कि हादसा बेहद गंभीर है। घायलों को खामगांव अस्पताल में भर्ती कराने के बाद यातायात बहाल करा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ओवर स्पीड और ड्राइवर की लापरवाही समाने आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

मुरादाबाद में ट्रक और कार की भिड़ंत 
​उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी मंगलवार देर रात हादसा हुआ है। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार 50 मीटर तक घसीटी गई। जिससे उसमें आग लग गई। कार सवार दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  

नैनीताल से जा रहे थे हरियाणा
पुलिस के मुताबिक, कार सवार 4 लोग नैनीताल से घूमकर हरियाणा के रोहतक स्थित घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटों के बीच उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दो लड़कियों की मौत हो गई।

Similar News