Mumbai Weather Update: सर्द सुबह के बाद स्मॉग की चादर, मुंबई की हवा हुई जहरीली; AQI 239 दर्ज

मुंबई में 13 जनवरी की सुबह साफ आसमान के साथ शुरू हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में स्मॉग छा गया। AQI 239 के साथ हवा अस्वस्थ श्रेणी में पहुंच गई। जानें किन इलाकों में हालात सबसे खराब रहे।

Updated On 2026-01-13 11:00:00 IST

मुंबई में 13 जनवरी की सुबह साफ आसमान के साथ शुरू हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में स्मॉग छा गया। AQI 239 के साथ हवा अस्वस्थ श्रेणी में पहुंच गई। 

Mumbai Weather, 13 January:  मुंबईवासियों के लिए मंगलवार की सुबह सर्द और सुहावनी नजर आई। आसमान साफ था, हल्की ठंडी हवा चल रही थी और तापमान में भी गिरावट महसूस की गई। शुरुआती घंटों में मौसम ने लोगों को एक राहतभरा एहसास दिया और ऐसा लगा कि दिन खुशनुमा रहेगा।

कुछ ही घंटों में स्मॉग ने बदला मिजाज

हालांकि यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। सुबह होते-होते शहर के कई हिस्सों में स्मॉग की मोटी परत छा गई, जिससे दृश्यता कम हो गई। साफ आसमान की जगह धुंध और प्रदूषण ने ले ली और एक बार फिर मुंबई की बिगड़ती वायु गुणवत्ता चर्चा का विषय बन गई।

IMD का मौसम पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिनभर आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहने का अनुमान है। तापमान न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि अनुकूल मौसम के बावजूद प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना रहा।

AQI 239 के साथ हवा 'अस्वस्थ' श्रेणी में

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म AQI.in के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह मुंबई का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 239 दर्ज किया गया। यह स्तर ‘Unhealthy’ श्रेणी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक माना जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस या हृदय रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

निर्माण कार्य और ट्रैफिक से बढ़ा प्रदूषण

विशेषज्ञों के अनुसार मुंबई में खराब हवा का मुख्य कारण शहरभर में चल रहे बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य हैं। मेट्रो कॉरिडोर, फ्लाईओवर, कोस्टल रोड और सड़क चौड़ीकरण जैसी परियोजनाओं से भारी मात्रा में धूल उड़ रही है। इसके अलावा निजी रियल एस्टेट परियोजनाएं और बढ़ता ट्रैफिक प्रदूषण को और गंभीर बना रहे हैं।

वडाला सबसे प्रदूषित इलाका

मंगलवार को वडाला ट्रक टर्मिनल शहर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा, जहां AQI 361 दर्ज किया गया, जो ‘Severe’ श्रेणी में आता है। इसके बाद वाशी में AQI 337 और कुर्ला में 326 रिकॉर्ड किया गया। सेवड़ी वेस्ट और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में भी AQI 300 से ऊपर रहा।

उपनगरों में हालात थोड़े बेहतर

मुंबई के कुछ उपनगरीय इलाकों में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित नहीं कही जा सकती। कांदिवली ईस्ट और सांताक्रूज़ ईस्ट में AQI 88 से 98 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘Moderate’ श्रेणी में आता है। वहीं बोरीवली वेस्ट, जोगेश्वरी ईस्ट और पवई में हवा ‘Poor’ श्रेणी में बनी रही।

AQI श्रेणियों का मतलब

मानक वर्गीकरण के अनुसार 0-50 AQI अच्छा, 51-100 मध्यम, 101-200 खराब, 201-300 अस्वस्थ और 300 से ऊपर स्तर को गंभीर या खतरनाक माना जाता है।

Tags:    

Similar News

मुंबई-गोरेगांव अग्निकांड: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत