Bomb Threat: मुंबई के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट पर
मुंबई के कनाकिया इंटरनेशनल और रायन इंटरनेशनल स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली। पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। जानिए पूरी खबर।
मैक्स हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी।
Mumbai School Bomb threat: मुंबई में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल (Deonar) और रायन इंटरनेशनल स्कूल (Samta Nagar) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी में न सिर्फ स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही गई, बल्कि मुंबई के कई हिस्सों में बम ब्लास्ट की चेतावनी भी दी गई थी।
पुलिस जांच में जुटी
धमकी मिलते ही संबंधित क्षेत्रों की देवनार और समता नगर पुलिस तुरंत स्कूल परिसरों में पहुंची और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
FIR दर्ज
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और साइबर सेल को ईमेल की ट्रेसिंग के लिए लगाया गया है। यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही मुंबई के BKC स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (US Consulate) को भी बम की धमकी मिली थी।
अभिभावकों में चिंता
इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन सावधानी के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।