Bhopal News: BU में महिला पेंशनर्स सम्मेलन, प्रो. कालिका प्रसाद को शाल-श्रीफल से किया सम्मानित

Bhopal Barkaulla University: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकाउल्ला विश्वविद्यालय (BU)में रविवार (1 जून) को महिला पेंशनर्स का सम्मेलन हुआ। महिला पेंशनर्स ने प्रो. कालिका प्रसाद को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

Updated On 2025-06-02 10:15:00 IST

Bhopal Barkaulla University: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकाउल्ला विश्वविद्यालय (BU)में रविवार (1 जून) को महिला पेंशनर्स का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में पेंशन और मध्यप्रदेश कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता स्वीकृत करवाने में योगदान देने पर शासकीय विश्वविद्यालयीन पेंशनर कर्मचारी और शिक्षक संयुक्त संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रो. कालिका प्रसाद यादव और उनके सहयोगी दल के सदस्यों का आभार जताया। महिला पेंशनर्स ने प्रो. कालिका प्रसाद को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. बीके त्रिपाठी, प्रो. विनय श्रीवास्तव, प्रो. खंडाई उपस्थित थे। प्रतिभा अग्निहोत्री ने स्वागत और सुधीर ठाकरे ने आभार प्रदर्शन किया। महिला पेंशनर्स में प्रतिभा अग्निहोत्री, कुमुद वर्मा, वीना तिवारी, शकुन तिवारी, अरुणा चतुर्वेदी, शालिनी, शीतल सहित सैकड़ों महिला पेंशनर्स उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News