भोपाल: VIP गाड़ी से ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो से 100 ग्राम MD ड्रग्स; पिस्टल बरामद
भोपाल में विधानसभा पास लगी स्कॉर्पियो से ड्रग्स तस्कर यासीन गिरफ्तार। पुलिस ने 100 ग्राम MD ड्रग्स और पिस्टल जब्त की। क्लब 90 से जुड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा।
VIP गाड़ी, पुलिस रेड, और ड्रग्स पैकेट की प्रतीकात्मक छवि
भोपाल, 22 जुलाई 2025: राजधानी भोपाल में देर रात फिल्मी स्टाइल में हुई क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने विधानसभा पास लगी सफेद स्कॉर्पियो में सवार ड्रग्स तस्कर यासीन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 100 ग्राम MD ड्रग्स और एक पिस्टल बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी शाही दरबार इलाके में घेराबंदी कर की गई।
पुलिस के मुताबिक, यासीन के पास से पहले 14 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी, लेकिन बाद में तलाशी में कुल 100 ग्राम MD ड्रग्स मिली। गिरफ्तारी के दौरान यासीन और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
आशंका जताई जा रही है कि यासीन एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो क्लब 90 के माध्यम से युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेता था। पुलिस ने क्लब 90 पर दबिश भी दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि लव जिहाद के कई आरोपी इसी क्लब में छात्रों को लाकर MD ड्रग्स की सप्लाई करते थे।
फिलहाल पुलिस मामले में चुप्पी साधे हुए है लेकिन 4 अन्य मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह मामला न सिर्फ ड्रग्स तस्करी का, बल्कि उससे जुड़े संगठित अपराध नेटवर्क का भी संकेत देता है।