उज्जैन में किसानों का हंगामा: हाईवे जमीन अधिग्रहण पर बीजेपी दफ्तर में विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
उज्जैन में किसानों ने बीजेपी कार्यालय में हाईवे जमीन अधिग्रहण को लेकर जोरदार हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि उचित मुआवजा नहीं मिल रहा। जानें पूरी खबर।
Ujjain Farmers Protest
Ujjain Farmers Protest: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को किसानों ने बीजेपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा हाईवे निर्माण के लिए उनकी उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण पर फूटा। किसानों का आरोप है कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा और उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
किसानों की मांग
किसानों ने स्पष्ट कहा कि वे भू-अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे हैं। साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए वैकल्पिक आजीविका और पुनर्वास की व्यवस्था करने की भी अपील की।
बीजेपी नेताओं पर आरोप
किसानों का कहना है कि वे लंबे समय से बीजेपी के समर्थक रहे हैं, लेकिन अब उनकी जमीन छीनी जा रही है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। कुछ किसानों ने कहा कि “हमने बीजेपी को वोट दिया, लेकिन अब हमारी उपजाऊ जमीन बिना उचित मुआवजे के ली जा रही है।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। वहीं स्थानीय बीजेपी नेताओं ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा। लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
उज्जैन और जमीन अधिग्रहण विवाद
यह विवाद उज्जैन में बढ़ते असंतोष को दर्शाता है। इससे पहले भी सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के लिए जमीन अधिग्रहण का मुद्दा सुर्खियों में रहा है। किसानों का मानना है कि उनकी उपजाऊ जमीन लेने से उनकी आजीविका पर गहरा संकट मंडरा रहा है।