Bhopal: TIT कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं के आरोपों को बताया निराधार, डायरेक्टर बोले- दबाव बनाने का था प्रयास

कॉलेज प्रबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें ग्रुप संचालक डॉ. अनुराग चौबे, लॉ विभाग की प्रमुख डॉ. नीरा शुक्ला और जनसंपर्क अधिकारी प्रो. आरएस मुखर्जी शामिल हुए। उन्होंने आरोपों को "झूठा और नियमन के खिलाफ दबाव की रणनीति" बताया।

Updated On 2025-06-01 12:59:00 IST

Bhopal: भोपाल के चर्चित टीआईटी कॉलेज में सामने आए छेड़छाड़ मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। कॉलेज के पूर्व डायरेक्टर अरुण पांडे ने मीडिया के सामने आकर पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि यह पूरा मामला उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश का है।

कॉलेज प्रबंधन ने कहा- आरोप झूठे और दबाव बनाने की कोशिश
कॉलेज प्रबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें ग्रुप संचालक डॉ. अनुराग चौबे, लॉ विभाग की प्रमुख डॉ. नीरा शुक्ला और जनसंपर्क अधिकारी प्रो. आरएस मुखर्जी शामिल हुए। उन्होंने आरोपों को "झूठा और नियमन के खिलाफ दबाव की रणनीति" बताया।



छात्राओं ने शिकायत ली वापस
डॉ. पांडे ने बताया कि चार में से तीन छात्राओं ने शिकायत वापस ले ली है और चौथी छात्रा भी बात कर रही है। उनका दावा है कि यह पूरा विवाद छात्राओं की कम उपस्थिति और परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड न होने से जुड़ा है। उनके मुताबिक छात्राएं महज़ 4% से 40% के बीच ही क्लास में मौजूद रहीं।

प्रबंधन का दावा: रिकॉर्ड, CCTV फुटेज में कुछ नहीं मिला
कॉलेज ने डॉ. पांडे के 25 वर्षों के शिक्षण अनुभव, शोध कार्य और लोकप्रिय पुस्तकों का हवाला देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि दर्ज नहीं हुई।

Tags:    

Similar News