नौतपा में तपन नहीं, तूफान-बारिश: इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में अलर्ट; जानें कब तक रहेगा ऐसा ही मौसम

मौसम विभाग ने 28 मई तक 40 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सहित कई जिलों में तेज हवाएं चली।

Updated On 2025-05-25 16:39:00 IST

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में इस बार नौतपा भी बारिश में भीगता नजर आ रहा है। आमतौर पर इस समय प्रदेश भीषण गर्मी से झुलसता है, लेकिन इस बार तस्वीर पूरी तरह बदली हुई है। मौसम विभाग ने 28 मई तक 40 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सहित कई जिलों में तेज हवाएं चली। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

क्यों बदला मौसम का मिजाज?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन सक्रिय होने की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि नौतपा की शुरुआत भी ठंडी हवाओं और बारिश के साथ हो रही है।

आज इन जिलों में अलर्ट जारी
इंदौर, उज्जैन, धार, खरगोन, देवास, रतलाम, मंदसौर, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शहडोल, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित कुल 40 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

शनिवार को भी कई जिलों में बरसे बादल
मंडला में 9 घंटे में 2 इंच बारिश हुई, वहीं राजगढ़, धार और उमरिया में भी तेज पानी गिरा। इंदौर में तापमान 35°C से नीचे चला गया, जबकि भोपाल में 36.2°C और जबलपुर में मात्र 31°C दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News